जूते में पैर डालते ही दर्द से तड़पने लगा बच्चा, 7 बार आए हार्ट अटैक, तोड़ा दम

 
जूते में पैर डालते ही 7 साल का एक बच्चा दर्द से कराह उठा. आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले गए. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. 

द मिरर के मुताबिक, घटना ब्राजील के साओ पाउलो शहर की है. जहां बीते 23 अक्टूबर को 7 साल का लुइज मिगुएल अपने परिवार के साथ बाहर जाने के लिए तैयार हो रहाथा.  

ये देखकर लुइज की 44 साल की मां एंजेलिता घबरा गईं. लुइज का पैर लाल पड़ने लगा था. एंजेलिता ने आसपास देखा लेकिन कोई जीव नहीं दिखाई दिया. लेकिन जब जूते  कोई जीव नहीं दिखाई दिया. लेकिन जब जूते को चेक किया तो पूरा माजरा समझ आ गया. जूते में से एक बिच्छू निकला जो दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छुओं में से एक, ब्राजीलियन येलो स्कॉर्पियन (Brazilian Yellow Scorpion) था. इस बिच्छू कोTityus Serrulatus भी कहते हैं. इसे सबसे जहरीला बिच्छू माना जाता है. इसके काटने से किसी की भी जान जा सकती है.  

No comments

Powered by Blogger.